फिरोजपुर : फिरोजपुर के गांव साधु वाला के करीब 7 महीने पहले कनाडा गए युवक सारज सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है जबकि उसके 2 साथी बुरी तरह से घायल हुए हैं। मृतक की एक बहन है जबकि उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। सारज सिंह अपनी पत्नी और करीब 11 साल के बेटे के साथ कनाडा गया था और सरी में रह रहा था ।

सारज की हुई मौत का पता चलते पूरे गांव में मातम छा गया और उसकी मां, बहन और रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक सारज के चाचा मेजर सिंह ने बताया कि रोटी रोजी कमाने के लिए सारज करीब 7 महीने पहले कनाडा में गया था और काम पर जाने के लिए वह बस का इंतजार कर रहा था कि अचानक एक तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ गाड़ी आई जिसने सारज तथा दो अन्य व्यक्तियों को बुरी तरह से कुचल दिया और सारज की इस हादसे में मौत हो गई