नई दिल्ली : दिल्लीवासियों के लिए इस साल भी दिल्ली सरकार ने एक नोटिस जारी की है। दिल्ली सरकार ने दिवाली के मौके पर पटाखों को फोड़ने पर बैन जारी रखने का फैसला लिया है। मंत्री गोपाल राय ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसे उन्होंने अपने X हैंडल पर साझा किया है।नोटिफिकेशन के अनुसार, यह प्रतिबंध आज से लेकर 1 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा।सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज से 1 जनवरी तक पटाखों के उत्पादन ,भंडारण ,बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध लागू। प्रतिबंध को लेकर दिल्ली सरकार ने जारी किया निर्देश। सभी दिल्ली वालों से सहयोग का अनुरोध।इस नियम का पालन न करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।