
इजराइल: सोमवार को उत्तरी लेबनान में इजराइली हवाई हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला त्रिपोली के एक ईसाई बहुल इलाके ऐतोउ में हुआ, जो असामान्य है क्योंकि आमतौर पर इजराइल ईसाई क्षेत्रों को निशाना नहीं बनाता। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐतोउ के जिस अपार्टमेंट पर हमला हुआ, उसमें दक्षिण लेबनान से पलायन कर आए लोग रह रहे थे। त्रिपोली को अब तक लेबनान के अपेक्षाकृत सुरक्षित इलाकों में गिना जाता था, लेकिन इजराइल ने पिछले सप्ताह पहली बार यहां के एक शरणार्थी शिविर पर बमबारी की थी।इजराइली सेना की ओर से इस हमले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है। इससे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बेरूत समेत कई क्षेत्रों में हिजबुल्ला के ठिकानों पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी।