● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ.सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी और जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट) श्रीमती प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या) श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) के दिशानिर्देश में दिनांक 28 अक्तूबर 2024 से 03 नवंबर 2024 तक ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ मनाया गया। कीर्ति सदन के इंचार्ज सरदार निर्मल सिंह तथा श्रीमती रूमानी द्वारा विद्यार्थियों को इस सप्ताह को मनाने का कारण और महत्त्व बताया गया।
‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ के अंतर्गत करवाई गई विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत पहली से पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने विषयानुरूप कलात्मक स्लोगन लिखकर सहपाठियों को जागरूक किया। श्रीमती सिम्मी ग्रोवर,श्रीमती पूजा सोढी तथा श्रीमती पलविंदर कौर ने इस सप्ताह को मनाने के उद्देश्य, नैतिकता,सुशासन और भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया जिसके पश्चात छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना योगदान देने की शपथ ग्रहण की।
● प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने आयोजक अध्यापकों के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को जीवन में ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।