
फगवाड़ा 29 नवंबर (शिव कौड़ा) के.एल. चांद वेलफेयर ट्रस्ट यूके की पंजाब इकाई द्वारा मोहल्ला पलाही गेट की एक जरूरतमंद, बीमार और बुजुर्ग महिला को व्हील चेयर भेंट की गई। ट्रस्ट की टीम ने प्रदेश संयोजक राजिंद्र कुमार बंटी के नेतृत्व में उक्त महिला के घर जाकर गणमान्यों की उपस्थिति में यह नेक कार्य करने के साथ ही ईलाज के लिये आर्थिक सहायता राशी भी दी गई। इस दौरान विशेष रूप से मौजूद रहे लायंस इंटरनैशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (पीस पोस्टर) लायन गुरदीप सिंह कंग एम.जे.एफ. ने ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा दिव्यांगो, बीमारों और बुजुर्गों को व्हीलचेयर और ट्राइसाइकिल वितरित करके एवं कृत्रिम अंग लगवा कर अथवा ईलाज के लिये आर्थिक मदद करके जो सेवा की जा रही है वह समूचे समाज को प्रेरणा देने वाली है। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य डा. पाली स्काटलैंड, जसविंद्र सिंह ठेकेदार अकालगढ़, गुरनाम पाल अध्यक्ष गुरु रविदास मंदिर अकालगढ़, जनता सेवा समिति के प्रधान विपन खुराना सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे