
जालंधर: केन्द्र सरकार ने 70 वर्ष के हर नागरिक के लिए मुफ्त इलाज की योजना लाकर एक सराहनीय कदम उठाया है मध्यम वर्ग में रहने वाले अधिकतर बर्जुग महंगे इलाज के अभाव से वंचित रह जाते थे उनके आयुष्मान कार्ड बनाकर सरकार ने उनकी इस टेंशन को कुछ कम किया है जालन्धर बीजेपी की आईटी सैल की अध्यक्ष दीपाली बागड़िया द्वारा केन्द्रीय विधानसभा के अंतर्गत आते कीर्ति नगर में चौथा विशेष कैम्प लगाकर 70 वर्ष के हर व्यक्ति का आयुषमान कार्ड बनाने का अपना कार्य जारी रखा बस यहीं नही जो बजुर्ग कैम्प में नही आ सकते थे उनके घर जाकर उनका आयुष्मान कार्ड बनाया दीपाली ने कहा कि हमारा सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि कोई भी बजूर्ग इस योजना से वंचित ना रह जाए इलाका के कुछ बर्जुगों द्वारा दीपाली बागड़िया को माता रानी की चुनरी डाल सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर उनके साथ कीर्ति नगर वैल्फेयर सोसाईटी के चेयरमैन मोहिन्दर ठकुराल , प्रधान नरेश शर्मा , उप प्रधान जय सिंह , वीना महाजन , राजिंद्र सिंह तथा अन्य सदस्य भी मौजूद थे