जालंधर, 3 दिसम्बर ( ) : पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की और से संतोषी नगर शाइन ऑक्सपोर्ट स्कूल में भारत माता के महान सपूत ख़ुदी राम बोस का जन्म दिवस बड़ी श्रदा पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रणाम है उहनां वीरा नू जिह्ना धर्म ते शीश कटाए ने गा कर किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने चित्र पर फूल अर्पित करते हुए भारत माता की जय वन्देमातरम के जयकारे लगाए और संकल्प लिया की जैसे ख़ुदी राम बोस ने अपना जीवन भारत माँ को आजाद करवाने में लगा दिया था उन्ही के पद चिन्हों पर चल कर देश व समाज की सेवा करेंगे। इस अवसर पर बच्चों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच पंजाब के प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा की ख़ुदी राम बोस जैसे लाखों क्रांतिकारियों ने भारत माता को आजाद करवाने में लाखों जाने कुर्बान कर दी थी और कहा की बोस जी 18 वर्ष की आयु में मातृभूमि के लिए अपने प्राणो को न्योक्षावर करने वाले युवा क्रन्तिकारी ख़ुदी राम बोस को युगो युगो तक याद रखा जायेगा इनका जन्म 3 दिसम्बर 1889 को बंगाल में मिदानपुर जिले के हबीबपुर गांव में हुआ था जब ये छोटे थे तभी इनके माता पिता का निधन हो गया था इनकी बहन ने इनका लालन पालन किया था 1905 में बंगाल के विभाजन के बाद ख़ुदी राम बोस देश की आजादी दिलाने में कूद पड़े थे। इस अवसर पर भाजपा नेत्री शल्लू ने कहा की भारत के हर युवा को देश के हर क्रन्तिकारी के जीवनी बारे पता होना चाहिए ताकि देश को आजादी कैसे मिली है। इस मोके पर प्रिंसिपल आँचल सोनी ने सभी का अतिथियों का धन्यवाद किया और सभी को सम्मानित किया। इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल, डॉ वनीत शर्मा, देवकीनंदन ठुकराल, संदीप, रीना, सविता, अमरीक सिंह विर्दी, रमन कुमार, दमन शर्मा आदि मौजूद थे। कैप्शन : ख़ुदी राम बोस के चित्र पर फूल अर्पित करते हुए किशनलाल शर्मा, डॉ वनीत शर्मा, आँचल सोनी, अजमेर सिंह बादल, देवकीनंदन ठुकराल व अन्य सदस्य।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।