सिरोही : राजस्थान के सिरोही में खुशियां उस वक़्त मातम में बदल गई ज़ब दूल्हे कि कार सड़क हादसे कि चपेट में आ गई। और रिश्ते में ममेरे भाई कि दुर्घटना में मौत हों गई। वही हादसे में दूल्हे सहित पांच लोग घायल भी हुए है। बताया जा रहा है कि दूल्हे की कार को ट्रोला नें जबरजस्त तरिके से टक्कर मारने के बाद घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे में कार गहरे नाले में गिर गई। दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग के ब्यावर-पिंडवाड़ा स्थित पालड़ी एम थाना क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सुबह सुबह करीब छ: बजे हुआसिरोही के पालड़ी एम थाना अधिकारी हुकुम सिंह भाटी ने बताया कि आबूरोड़ के आकरा भट्टा से दूल्हा आकाश बंजारा सुबह करीब 5 बजे बारात लेकर पपाली जिले के लिए प्रस्थान किया था। सुबह 6 बज पालड़ी एम थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप से आगे बढ़ते ही दूल्हे कि कार को पीछे चल रहें एक ट्रोले नें अचानक तेज रफ्तार से टक्कर मारकर घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे में कार गहरे गड्ढे में गिर गई।गिरते ही उसके दरवाजे जाम हो गए। पास में मकान में रहने वाले कुछ लोगों ने दूल्हे सहित सभी को कार से बाहर निकाला और इनके परिजनों सहित अन्य को सूचना दी। सूचना मिलते ही दूसरे बारात वाले भी लौट कर आए और सभी घायलों को इलाज के लिए सिरोही सरकारी अस्पताल की ट्रॉमा सेंटर लेकर गये।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।