
एलायंस क्लब जालंधर विकास, नवनिर्मित क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट डाक्टर मुकेश खन्ना ने पदभार ग्रहण करते ही मानवता की सच्ची सेवा के अन्तर्गत रेड क्रॉस के प्रयास स्कूल स्पेशल चिल्ड्रेन स्पेशल ड्रीम में मंदबुद्धि बच्चों को स्वादिष्ट दोपहर भोजन की व्यवस्था की तथा बच्चों के साथ समय बिताया। इस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान,एली एन के महेंद्रु वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2 ने क्लब का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह क्लब हमारे वरिष्ठ सदस्य जी डी कुंद्रा एवं जालंधर समर्पण क्लब के प्रधान कुलविंदर फुल के प्रयास से संभव हो सकी है । यह क्लब मानवता की सेवा के प्रकल्प लगातार बढ़ चढ़ कर करता रहेगा। इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर की भूमिका एली एन के ग्रोवर ने बखूबी से निभाई ।
उपरोक्त कार्यक्रम में एली जी डी कुंद्रा एसिस्टेंट गवर्नर, एली कुलविंदर फुल डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव, अजय मल्होत्रा योग गुरु, एली एन के ग्रोवर वाइस प्रेसिडेंट, कांशीराम सचिव, शकुन ओबेरॉय प्रिंसिपल, तथा स्कूल स्टाफ एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।