
दिल्ली:पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 24 जनवरी 2025 को माघ महीने के कृष्ण की दशमी तिथि और शुक्रवार है. शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा ये सब महालक्ष्मी को विशेष प्रिय है. शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर माता को अर्पित करें. संपत्ति और संतान की प्राप्ति चाहते हैं, तो गजलक्ष्मी मां की उपासना करें. मान्यता है इससे संपत्ति में भी बढ़ोतरी होती है, वंश वृद्धि के योग बनते हैंस्फटिक शुक्र ग्रह से संबंध रखता है और वैभव का प्रतीक है. मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप स्फटिक की माला से ही करना चाहिए. मां लक्ष्मी को स्फटिक की माला अर्पित करें. कहते हैं स्फटिक की माला पहनने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त राहुकाल , शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग यमगण्ड – दोपहर 3.14 – शाम 4.34
आडल योग – प्रात: 1.57 – सुबह 7.07, 25 जनवरी
गुलिक काल – सुबह 8.33 – सुबह 9.53
विडाल योग – सुबह 7.13 – प्रात: 1.51, 25 जनवरी
भद्रा काल – सुबह 7.13 – सुबह 9.25
आज का उपाय
शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा के समय घी का दीपक जलाना चाहिए. यह दीपक चारमुखी हो तो अत्यंत उत्तम होगा. इसे सफेद धातु या मिट्टी के दीपक में प्रज्वलित करें. शाम के समय पूजा स्थान पर घी का दीपक जलाएं इससे घर में लक्ष्मी जी का वास होता है.