
एपीजी स्कूल रमा मंडी में प्रधानाचार्य श्री ए के शर्मा जी के नेतृत्व में स्कूल में बारहवीं कक्षा की विदाई पार्टी रुखसत के नाम से मनाई गई, 11वीं कक्षा के सभी छात्रों द्वारा बारहवीं कक्षा के सभी छात्रों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया था व उनके स्वागत के लिए स्वागती गीत , अन्य कई गीत व नृत्य प्रस्तुत कर समय को खूब अच्छे से बांधा गया l 10+2 के छात्रों के लिए उन की स्कूली यादों से भरपूर पीपीटी दिखाई गई व सभी विद्यार्थियों को स्कूल और मैनेजमेंट की ओर से मोमेंटोस दिए गएl साथ ही विदाई पार्टी में विद्यार्थियों के लिए मॉडलिंग का विशेष रूप से आयोजन किया गया , जिसमें विद्यार्थियों के रैंप वॉक और प्रश्न उत्तर के आधार पर विभिन्न विभिन्न खिताबों से नवाजा गया , जिनमें दिलजोत सिंह मिस्टर एपीजे, गुरलीन कौर को मिस एपीजे, हरजोत कौर को मिस एलिगेंट, जश्नप्रीत सिंह को मिस्टर हेडसम से सम्मानित किया गया, प्रभजोत कौर को वेल ड्रेस्ड और मिशम भारद्वाज वेल ड्रेस्ड का खिताब जीताl
अंत में प्रधानाचार्य श्री ए .के. शर्मा जी ने इस विदाई समारोह में 10+2 को संबोधित करते हुए 12वीं कक्षा के छात्रों को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन, सफलता और 12वीं कक्षा से अच्छे परिणाम की कामना की।