
फगवाड़ा 4 फरवरी (शिव कौड़ा) शिव सेना फगवाड़ा द्वारा समूह सनानत धार्मिक और समाजिक संगठनों के सहयोग से 24 फरवरी को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में निकाली जा रही विशाल शोभायात्रा के निमंत्रण पत्र बांटने की श्रृंखला में आज डी.आई.जी. जालंधर रेंज नवीन सिंगला से उनके जालंधर स्थित कार्यालय में भेंट की। इस दौरान शिव सेना पंजाब के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत करवल एवं राजेश पलटा के अलावा प्रदेश प्रवक्ता विपन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि दत्त और जिम्मी करवल ने डी.आई.जी. सिंगला को पुष्पगुच्छ के साथ शोभायात्रा में शामिल होने का निमंत्रण पत्र देते हुए बताया कि विशाल एवं भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ 24 फरवरी दिन सोमवार को बाद दोपहर 2 बजे श्री ठाकुरद्वारा प्राचीन शिव मन्दिर सराये रोड फगवाड़ा से किया जायेगा। जिसमें भगवान शिव जी, माता पार्वती, श्री गणेश जी, नंदी महाराज सहित अन्य देवी देवताओं की सुन्दर झाकिया विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी। तत्पश्चात फगवाड़ा में वार्तालाप के दौरान करवल एवं पलटा के अनुसार शोभायात्रा की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। उन्होंने सभी मन्दिर कमेटियों एवं धार्मिक और समाजिक संगठनों सहित लंगर संस्थाओंं से शोभायात्रा में सहयोग के लिये तैयारियां तेज करने का आह्वान भी किया।