
आज जालंधर केंद्रीय से विधायक रमन अरोड़ा ने अपने भगवान वाल्मीकि चौक स्तिथ दफ्तर में जनता दरबार लगा सुनी लोगों को आ रही समस्याएं पिछले काफी दिनों से दिल्ली विधानसभा चुनावो में व्यस्त होने के बावजूद विधायक रमन अरोड़ा लगातार अपने विधानसभा हल्के में लोगो को आ रही समस्याएं हल कर रहे है जिस के तहत आज विधायक रमन अरोड़ा ने अपने दफ्तर में जनता दरबार लगा सुनी लोगो की समस्या ओर मौके पर ही संबंधित अधिकारियो को निर्देश दे समस्या का हल किया विधायक रमन अरोड़ा ने बताया लोगो के समस्याएं हल करना मेरी पहली प्राथमिकता सभी अधिकारियों सख्त निर्देश दिए है जल्द सभी की समस्याएं हल होगी विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि अगर किसी को भी कोई दिक्कत या समस्या आती है वो मेरे से संपर्क कर सकता है उनकी समस्या का हल पहल की आधार पर किया जाएगा विधायक रमन अरोड़ा ने कहा में अपने हल्के ओर अपने शहर के लोगो के लिए 24 घंटे उपलब्ध हु सभी मेरे से संपर्क कर सकते है ।