जालंधर : पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 12 फरवरी 2025 माघ पूर्णिमा, कुंभ संक्रांति और रविदास जयंती है.एक दिन में तीन पर्व होना महासंयोग से कम नहीं माना जाता है. कुंभ संक्रांति होने से आज सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में सूर्योदय से पूर्व तीर्थ जल से स्नान के बाद उगते सूर्य को अर्घ्य दें और बंदर या गाय को भोजन कराएं. मान्यता है इससे ग्रहों के अशुभ दोष समाप्त होते हैं. कार्यों में आ रही बाधाओं का नाश होता है.इस दिन घी का दान सर्वश्रेष्ठ माना गया है. इसके अलावा संतरा फल गरीब बच्चों में बांटने चाहिए. सुबह सूर्य कवच, सूर्य चालीसा, या सूर्य देव के मंत्रों का जाप करें, वहीं शाम को तुलसी में घी का दीपक लगाकर विष्णु जी के मंत्रों का जाप करें. इस दिन तुलसी में लाल कलावा अर्पित करना चाहिए. मान्यता है इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है. धन आवक शुरू हो जाती है.आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त , शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांगतिथि पूर्णिमा (11 फरवरी 2025, शाम 6.55 – 12 फरवरी 2025 रात 07.22)
पक्ष शुक्ल
वार बुधवार
नक्षत्र अश्लेषा
योग सौभाग्य,
राहुकाल दोपहर 12.35 – दोपहर 1.59
सूर्योदय सुबह 7.08 – शाम 6.03
चंद्रोदय
शाम 5.59 – चंद्रास्त नहीं
दिशा शूल
उत्तर
चंद्र राशि
कर्क
सूर्य राशि मकर
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।