जालंधर, 12 फरवरी: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने नैशनल टेस्टिंग एजेंन्सी द्वारा आयोजित जे.ई.ई मेन्स-1 की परीक्षा में उच्च अंक हासिल कर ग्रुप का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों के इस कमाल नतीजों के पीछे ग्रुप द्वारा मिली सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा, स्कूल प्राचार्यों और स्टाफ सदस्यों के मार्गदर्शन से संभव हुआ है। परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में महीन सेठी ने 99.91 एनटीए स्कोर, आदित्य गुप्ता 98.67 एनटीए स्कोर, प्रभनूर सिंह 98.18 एनटीए स्कोर, पवानी 97. 9 एनटीए स्कोर, धीरेन महाजन 97.5 एनटीए स्कोर, दिव्यांशी 96. 01 एनटीए स्कोर, अर्जुन बर्मन 92.20, एनटीए स्कोर, पार्थ डोगरा 91. 91 एनटीए स्कोर, मान्या 90. 05 एनटीए स्कोर, निखिल शर्मा 88. 23 एनटीए स्कोर, आयुष जैस्वाल 84.48 एनटीए स्कोर, चरनजोत सिंह 84. 48 एनटीए स्कोर, आयुषी शर्मा 80. 37 एनटीए स्कोर, लवजोत सिंह ने 75. 71 एनटीए स्कोर प्राप्त कर ग्रुप का नाम रोशन किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।