
जालंधर : भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है जिनको एक तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी गोलकार सवार मौके से फरार हो गए। घायल युवक सड़क पर ही तड़पते रहे। मृतक युवक जालंधर के बस्ती नौ इलाके में स्पोर्ट्स कारोबारी थे जो सकूटरी पर नकोदर चौक से फुटबाल चौक की तरफ़ जा रहे थे कि अचानक पीछे से तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान मोहित व पंकज निवासी निजातम नगर के रूप में हुई है। पुलिस जाँच में जुट गई है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।