जालंधर, 20 फरवरी: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर के छात्रों ने मिलकर मनाया अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस, जिसमें छात्रों ने अपनी माँ बोली पंजाबी भाषा में कविताएं, कहानियां एवं लेखन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, इसके साथ साथ स्कूल स्टाफ द्वारा छात्रों को पंजाबी वर्णमाला के बारे में बताया गया इसके अतिरिक्त छात्रों द्वारा पंजाबी भाषा पर अनेक प्रकार के चित्र पोस्टर्स एवं पंजाबी वर्णमाला के शब्दों को पोस्टरों को प्रदर्शित किया गया। इस मौके ग्रुप वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस की बधाई दी और अपनी मातृ भाषा से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।