
नई उड़ान वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा अपने 108वें प्रोजेक्ट के अंतर्गत न्यू मन्नी वैष्णो ढाबा एवं भाटिया टेंट हाउस के सहयोग से महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर गगरेट स्थित शिवबाड़ी मंदिर के नजदीक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।
प्रधान राजन गुप्ता और गुरमीत सिंह मन्नी ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा भोलेनाथ की कृपा से चना-पुरी, खीर, हलवा, चाय-पकोड़े, बेर, राजमा-चावल आदि का लंगर लगाया गया।
दीप भाटिया, पवन गुप्ता और बिट्टू घई ने कहा कि सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का खास महत्व है क्योंकि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था और इस दिन महादेव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
इस अवसर पर रमन गुप्ता, नीरज अग्रवाल, वरुण शर्मा, अमरजीत सिंह मन्नी, संदीप बंसल, उधम सिंह मन्नी, बबलू, राजकुमार, योगेश कुमार, चरण, विकास पुरी (विवेका पैकर्स), आकाश, जानू थापर आदि उपस्थित हुए।