चरखी दादरी: दादरी-लोहारू रोड पर नेशनल हाईवे 334बी पर गांव डालावास के समीप ट्राला ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में वोट डालकर घर लौट रहे गांव हंसावास कलां निवासी 30 वर्षीय संदीप श्योराण की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्राला ड्राइवर गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।सूचना मिलने पर बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने दादरी सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं ट्राला ड्राइवर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।