रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां चोपता से नजदीक कुंडा- दानकोट के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से स्कूटी सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी दी है कि बीते शुक्रवार को रात के समय करीब 11:15 पर सूचना प्राप्त हुई। बताया गया कि कुंडा-दानकोट के समीप एक स्कूटी वाहन संख्या अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई मे गिर गई है। वहीं, इस हादसे के दौरान स्कूटी पर 3 लोग सवार थे। गहरी खाई में गिरने से तीनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची। जहां तीनो मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।