
फगवाड़ा 8 मार्च (शिव कौड़ा) शहर के वार्ड नंबर 42 में कार्पोरेशन फगवाड़ा द्वारा गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ आज आम आदमी पार्टी हलका फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान और मेयर रामपाल उप्पल ने संयुक्त रूप से करवाया। उनके साथ डिप्टी मेयर विपिन सूद भी मौजूद थे। जोगिंदर सिंह मान ने बताया कि वार्ड की गली नंबर 2 का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है। उन्होंने सभी वार्ड वासियों को आश्वासन दिया कि मेयर रामपाल उप्पल व वार्ड पार्षद के नेतृत्व में वार्ड के अधूरे विकास कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाएगा। मान ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार युद्ध स्तर पर शहरी व ग्रामीण विकास करवा रही है। निगम चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्येक वार्ड पार्षद द्वारा किए गए विकास के सभी वादे एक-एक करके पूरे किए जा रहे हैं। इस अवसर पर पार्षद जसदेव सिंह, पार्षद प्रितपाल कौर तुली, पार्षद अंकुश ओहरी, पार्षद विजय बसंत नगर, पार्षद अर्जुन सुधीर के अलावा नवीन उप्पल, परमजीत कौर, राजिंदर घेड़ा, जतिंदर शर्मा, शिव रुद्र, सन्नी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।