एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के MAC FORUM के विद्यार्थियों ने केएमवी कालेज के कॉमर्स विभाग द्वारा आयोजित ‘ब्रेनस्टॉर्म’ कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर अपना वर्चस्व स्थापित किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह आप लग्न एवं मेहनत के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने जाते हैं और अपनी विजय को निश्चित करते हैं इसी तरह भविष्य में भी निरंतर मेहनत करते रहे और बुलंदियों का स्पर्श करें। ‘कविता-उच्चारण’ प्रतियोगिता में सुखनजोत सिंह जौहल ने प्रथम, ‘वेल्थ आउट ऑफ़ वेस्ट’में उर्वशी एवं वंश ने प्रथम, ‘एपिक वाल’में ग्रेस अरोड़ा एवं शिवांशी गुप्ता ने द्वितीय, ‘कोरियोग्राफी’ में कोमल,अर्शप्रीत,प्रियांशी, परम, कुंवर, गुरमन नीतिका,नैना भूमिका एवं गगन ने द्वितीय,’एडमैड शो’में अनहद सिंह, अमानी महेंद्रू,जसकरण सिंह,श्रेष्ठ सूरी,वरुण,विष्णु भार्गव एवं कबीर वधवा ने द्वितीय, ‘आपकी अदालत’ में श्रेष्ठ,विष्णु एवं वरुण ने तृतीय, लोगोली में लक्षिता मित्तल एवं सुखमनप्रीत कौर ने तृतीय एवं ‘ब्रश रश’ में जसमीत कौर ने तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए डॉ ढींगरा ने कॉमर्स विभाग की अध्यक्ष डॉ मोनिका अरोड़ा मैक फोरम की इंचार्ज मैडम गरिमा अरोड़ा श्री, अमन ठाकुर एवं मैडम महक के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते रहने के लिए कहा ताकि विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बना रहे और वे अपने व्यक्तित्व का विकास कर सके।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।