जालन्धर :  आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय कार्यकर्ताओं ने शराब के ठेके हर गली हर चौराहा, मंदिर, गुरुद्वारा साहिब, धार्मिक स्थानों के बाहर, स्कूलों के बाहर व शहीदी स्मारकों के बाहर खुले शराब के ठेकों लेकर आज डिप्टी कमिश्नर जालन्धर के बाहर एक मांगपत्र सौंपा गया। इस अवसर पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब के प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा कि जालन्धर शहर में पहले शराब के ठेके खुलते थे वो मुख्य सड़कों पर खोले जाते हैं अब यह शराब के ठेके मुहल्लों की गलियो में खोले जा रहे हैं और बहा शराब के ठेके खोलने के लिये जो प्रशासन ने नियम और मापदण्ड बनाये हैं उसकी पालना प्रशासन ही खुद तोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शहीदों की धरती पंजाब को नशे की दलदल में फंसाने के लिए भगवंत मान सरकार गली गली ठेके खोलकर निंदनीय कार्य कर रही है। नियमों को देखे तो शराब के ठेकों के बहुत करीब मंदिर, गुरद्वारा, स्कूल, धार्मिक चौंक, शहीदों के नाम के चोंक इत्यादि न हो लेकिन यह सब अनदेखा किया जा रहा है।
वैसे तो बहुत शिकायते है जिसमे एक शिकायत किला मुहल्ले की है यहा शराब का ठेका खोला गया बहा बिल्कुल नजदीक दो मंदिर, स्कूल, सामने टयूशन सेंटर ओर मुहल्ले में कम से कम करीब 15 मन्दिर, बड़े-बड़े धर्मिक आयोजन और रामनवमी शोभायात्रा निकलती है उस मुहल्ले में लोगो के जबरदस्त विरोध के बाद भी ठेका खोल दिया । श्री मान जी दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की तरफ़ से शहीदे आजम भगत सिंह चौंक पर शराब के ठेके को बंद करवाने के लिये अनेक ज्ञापन मुख्यमंत्री जी के नाम और आपके भी नाम दिये लेकिन प्रशासन ने उसकी तरफ बिल्कुल ध्यान नही दिया या लगता है कि इन ज्ञापनों को आगे मुख्यमंत्री जी को नही भेजा। जबकि मुख्यमंत्री जी शहीदे आजम भगतसिंह जी का नाम लेकर सत्ता में आये और अब शहीदे आजम भगतसिंह चोंक में शराब के ठेके को बंद न करवाकर शहीदों का अपमान कर रहे हैं यह बिल्कुल गलत परम्परा है। इस अवसर पर समाज सेवक प्रशांत गंभीर ने कहा कि यह सभी जगहों को चिन्हित करके सभी ठेके यहां पर नियमों का पालन नहीं हो रहा उसे तुरंत बंद करवाये। लेकिन पहल के तौर पर शहीद भगतसिंह सिंह चोंक में जो ठेका खुला है और किला मोहल्ला का ठेका खुला है उसे तुरंत बंद करवा दे । अन्यथा शहर में सभी धार्मिक सामाजिक संस्थायें जल्दी एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगी इसलिए आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द कारवाही करवायें। इस अवसर पर शाम शर्मा, सरदार गुरजीत सिंह, राजीव पांजा, अशोक मेहता, संदीप कुमरा तौमर, रजिन्द्र कुमार, रमन कुमार, अजमेर सिंह आदि उपस्थित थे। कैप्शन: एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जालंधर शहर में धड़ाधड़ शराब के ठेके गली गली में खुलने के विरोध में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्ता किशन लाल शर्मा श्याम शर्मा प्रशांत गंभीर संदीप तोमर राजीव पांजा नवदीप सिंह को मांग पत्र देते हुए |

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।