
जालंधर 13 अप्रैल ( )आज भारतीय जनता पार्टी जालंधर शहरी के प्रधान सुशील शर्मा की अध्यक्षता मे बाबा साहिब अंबेडकर जी की 135वी जयंती को लेकर बाबा साहिब अंबेडकर चौंक मे लगी प्रतिमा का दूध से स्नान करवा पुष्पर्पित किए।इस अवसर पर पूर्व विधायक शीतल अंगुराल,जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,अमरजीत गोल्डी,सुभाष सूद,रमन पब्बी,पंजाब एस.सी मोर्चा के उपप्रधान विपन सभरवाल मुख्य रूप से पहुंचे।इस अवसर पर जिला प्रधान सुशील शर्मा ने बताया आज सोमवार सुबह 10 बजे जालंधर भाजपा के कार्यकर्ता बाबा साहिब को पुष्पर्पित करेंगे।जिसको लेकर सभी कार्यकर्ताओ से समय पर पहुंचने अपील की है।वही सुशील ने कहा बाबा साहिब ने संविधान लिख कर देश को एक सूत्र मे बांध कर भारत की एकता अखंडता को मजबूत कर हर नागरिक को मानवीय अधिकार दिला उनको उनके फर्ज़ बताए है।इस मौके पर गौरव महे,किशनलाल शर्मा,प्रमोद कश्यप,ललित बब्बू,मंडल प्रधान कुलवंत शर्मा,राजेश मल्होत्रा,महेंद्र भगत,अजय ठाकुर,बबलू दिनेश भगत,खरैती लाल,सुभाष चंद्र,बलजीत सिंह आदि मौजूद थे।
*