मकसूदान, जालंधर: सी.टी. ग्रुप के अंतर्गत संचालित सी.टी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नॉर्थ कैंपस ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) द्वारा आयोजित एम.एड. सेमेस्टर III की परीक्षाओं में अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का परचम लहराया है।

दिनाक्षी महेंद्रू ने 8.90 SGPA के साथ यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में आयशा अनिस (6वां स्थान, 8.20 SGPA), स्वाति (8वां स्थान, 7.90 SGPA), और आशु शर्मा (10वां स्थान, 7.50 SGPA) शामिल हैं।

सी.टी. ग्रुप, नॉर्थ कैंपस के कैंपस डायरेक्टर डॉ. अनुराग शर्मा ने कहा, “यह उपलब्धियां हमारे कैंपस में छात्रों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों तथा उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण को दर्शाती हैं।”

प्रिंसिपल डॉ. अंजू शर्मा ने भी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके समर्पण की सराहना की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।