
जालंधर/
श्री गुरु रविदास एजुकेशन एंड कल्चरल सैंटर की तरफ से श्री गुरु रविदास कम्युनिटी हाल, 120 फुट रोड में सामाजिक समरसता के शिल्पकार, समानता एवं कर्तव्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति, महामानव, संविधान निर्माता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की पावन जयंती के अवसर पर प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुशील रिंकू द्वारा अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
इस मोके सुशील रिंकू ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों सम्बोधित करते हुए कहा कि वंचितों, दलितों और समाज के कोटि-कोटि शोषित-पीड़ित जनों को उनके अधिकार दिलाने का महान संकल्प लेकर बाबा साहब आजीवन संघर्षरत रहे। वे केवल एक महापुरुष नहीं, युग पुरुष थे, एक महामानव, जिन्होंने सामाजिक न्याय की अलख जगाई। डॉ. अम्बेडकर देश के कमजोर वर्गों के आत्मसम्मान और सामाजिक, आर्थिक समानता के सबसे बड़े पैरोकार थे।
उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर जी के विचार और आदर्श आज भी सामाजिक समरसता, समानता और न्याय की राह दिखाते हैं। आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करने वाला बाबा साहेब जी ने संघर्ष और दूरदर्शिता से समाज में अलख जगाई। उन्होंने कहा कि यदि हम बाबा साहेब के सिद्धांतों और जीवन दर्शन को गहराई से आत्मसात करेंगे तो हम न सिर्फ एक स्वावलंबी भारत का निर्माण कर सकेंगे, बल्कि बहुत सी समस्याओं का निदान अपने आप ही पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज हम सभी को बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के द्वारा दर्शाये गए मार्ग का अनुसरण करना होगा और अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के उत्थान और उसके समाजिक जीवन के स्तर को मुख्य धारा में जोड़ना होगा।इसके लिए हम सभी को एकसाथ एकजुट होकर प्रयास करने की जरूरत है।तभी हमारे देश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे और सभी के एकसाथ चलने से हमारा देश विश्व गुरु बनेगा।
इस अवसर पर मदन जालंधरी, जगदीश डालिया, एडवोकेट माँगा राम सारंगल, दया राम, सुखदेव थापा, करतार सारंगल सहित अन्य गणमान्य काफी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बता दें कि इस श्री गुरु रविदास कम्युनिटी हाल, 120 फुट रोड का निर्माण सुशील रिंकू ने अपने पूर्व विधायक कार्यकाल में किया गया था। इस भवन के निर्माण के लिए उन्होंने अपनी विधायक निधि से धन राशि स्वीकृत की थी। उनके साथ मजूद मदन जालंधरी,जगदीश दलिया,भजन लाल,एडवोकेट मंगा राम सारंगल,कैप्रिन दया राम,सुखदेव थापा,करतार सारंगल,