
दिल्ली : भारत में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं और रेलवे नेटवर्क देश के हर कोने को जोड़ रहा है। अब कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक ट्रेनें दौड़ने लगी हैं। इसी कड़ी में 19 अप्रैल से जम्मू-कश्मीर में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो रही है जिससे देश के उत्तर से दक्षिण तक कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।लेकिन अगर आप अप्रैल के महीने में कहीं ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो एक बार रुकिए और यह खबर जरूर पढ़िए। भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है खासकर छत्तीसगढ़ और उससे होकर गुजरने वाले रूट्स पर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन बिछाने का काम चल रहा है जिसकी वजह से इन ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द किया गया है।वहीं रेलवे ने 16 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच कई मेमू, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों को रद्द कर दिया है। अगर आप नीचे दी गई किसी ट्रेन से सफर करने का प्लान कर रहे हैं तो अपना प्लान फिर से जरूर चेक कर ले