
दिल्ली: वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, केंद्र सरकार ने नई योजना तैयार की है, जिसके अनुसार हाईवे पर सफर करने वाले चालकों का अनुभव पूरी तरह से बदलने वाला है। जी हां, केंद्र सरकार अब सैटेलाइट-बेस्ड टोल सिस्टम लाने की तैयारी में है, जिससे टोल प्लाजा पर लंबी कतारें, फास्टैग की खामियों और समय की बर्बादी से राहत मिलेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को संकेत दिया कि आने वाले 15 दिनों के अंदर सरकार नई टोल पॉलिसी पेश करेगी, जिसके अनुसार लोगों को टोल टैक्स में करीब 50% तक की राहत मिलने की उम्मीद है। सूत्रों अनुसार राहत की बात यह है कि कार मालिकों को 3,000 रुपए का वार्षिक पास भी मिलेगा, जिससे वे पूरे साल बिना टोल दिए किसी भी हाईवे या एक्सप्रेसवे पर सफर कर सकेंगे। बता दें कि भारत सरकार अब ‘ANPR आधारित टोलिंग लागू करने की तैयारी में है। इसका मतलब है कि अब आपकी गाड़ी पर लगे नंबर प्लेट को कैमरे स्कैन करेंगे और उसी आधार पर टोल चार्ज कर लिया जाएगा। इसकी पेमेंट सीधे आपके बैंक अकाउंट से कट जाएगी। इस नए बदलाव से टोल प्लाजा पर भीड़ कम होगी और FASTag की तरह अलग से टोल बूथ से गुजरना का झंझट ही खत्म हो जाएगा। सरकार के अनुसार इस बदलाव से टोल वसूली को ज्यादा स्मार्ट, ट्रांसपेरेंट और फास्ट बनाना है। क्योंकि FASTag होने के बावजूद लोगों को Toll Plaza पर लंबी लाइन में लगना पड़ता है, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी होती है।