
गुहला: चीका गौशाला में आज सुबह एक दुखद घटना घटित हुई जिसमें पांच गौवंश की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गौशाला के प्रधान दर्शन गोयल पहुंचे जबकि गौशाला के कई अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान गौशाला के पूर्व प्रधान व महावीर दल के प्रधान सोम प्रकाश जिंदल भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने कहा कि यह हादसा अचानक घटित हुआ है जिसमें किसी को भी दोषी तो नहीं ठहराया जा सकता और यह कहा जा सकता है कि कुदरत की कोई ना कोई नाराजगी है जिस वजह से यह घटना घटित हुई है। उन्होंने कहा कि गौशाला में सैकड़ों सेवक प्रतिदिन सेवा करने आते हैं और वह खुद भी आज सुबह आए थे। उन्होंने कहा कि करंट लगने की वजह क्या रही, अभी वह खुद भी नहीं कह सकते, लेकिन इस हादसे के कारण वह भी व्यथित और दुखी हैं। गौशाला के प्रधान दर्शन गोयल ने कहा कि यह घटना बहुत ही दु:खदाई है, लेकिन ऐसे हादसे को लेकर पूर्व में सतर्कता ही बरती जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस हादसे की मुख्य वजह तूफान के कारण करंट आना हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोई बिजली का उपकरण भी शॉर्ट हो सकता है। इस वजह से ऐसा हादसा हुआ है उन्होंने यह भी कहा कि सुबह 8:30 बजे के करीब वह लोग गौशाला से सेवा करके गए थे और थोड़ी देर बाद यह हादसा हो गया। यह भी शुक्र है कि हादसे में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई, लेकिन अचानक करंट किस वजह से आ गया, यह नहीं कहा जा सकता, पर तुरंत लाइट कटवा दी गई थी। जैसे ही हमें इस बारे में जानकारी मिली तो हम मौके पर पहुंच गए थे।