जालंधर (संजय कालिया,)

अब अयोध्या ही नही कनाडा में भी रामलला की जय-जयकार होगी।कनाडा के एंटीरियो शहर में भी अयोध्‍या के राम मंदिर की तर्ज पर एक भव्य दिव्य मंदिर बनाने की तैयारी की जा रही है।इसके लिए शनिवार को श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने विस्तृत चर्चा भी की है।

आपको बता दे कि अयोध्या की तर्ज पर कनाडा में रामानंदचार्य सम्प्रदाय को बढ़ावा मिल रहा है, कनाडा के एंटीरियो शहर में राम मंदिर बनाने की तैयारी चल रही है।इसके लिए शनिवार को कनाडा से राम भक्त राकेश शर्मा व पंजाब से महीप त्रेहन अयोध्या पहुचे है,जहाँ पर श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास से दोनों लोगों ने छोटी छावनी में मुलाकात कर अयोध्या की गाथा को विश्व पटल पर पर ले जाने के लिए महन्त कमल नयन दास के साथ विस्तृत चर्चा हुई है। कनाडा के राकेश शर्मा और पंजाब के महीप त्रेहन ने बताया कि सनातन को मजबूत करने के लिए अयोध्या की तर्ज पर प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर कनाडा के एंटीरियो शहर में बनाने की तैयारी चल रही है, महंत कमल नयन दास जी का आशीर्वाद मिला है, उम्मीद है कनाडा में जल्द ही राम मंदिर बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और कनाडा में रह रहे राम भक्त हिंदू भी कनाडा में ही भगवान श्री राम का दर्शन कर सकेंगे, राकेश शर्मा ने बताया कि कनाडा के हिंदू भी भगवान राम में आस्था रखते हैं इसके साथ पंजाब के महीप त्रेहन के साथ मिलकर हमारी एक संस्था है जो कनाडा के एंटीरियो शहर में राम मंदिर का निर्माण कराने जा रही है।प्रभु श्रीराम की मर्यादा व अयोध्या की गाथा विश्व पटल पर स्थापित हो रही है।इस अवसर पर वहां मौजूद भाजपा महानगर के मंत्री व महंत कमलनयन दास के शिष्य आकाश मणि त्रिपाठी ने कनाडा में राममंदिर निर्माण पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व भर में राम की महिमा का एक अनूठी और व्यापक मान्यता है।जो राम को भारतीय संस्कृति में एक आदर्श पुरुष और भगवान के रूप में देखा जाता है। उनकी कहानी और जीवन के सिद्धांत दुनिया भर में लोगों को प्रेरित करते हैं और वे एक ऐसे आदर्श हैं जिनका अनुसरण पूरी दुनिया में किया जाता है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।