
फरीदाबाद: आज फरीदाबाद के कई इलाकों में सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक जलापूर्ति बाधित रहने वाली है। दरअसल, आज फरीदाबाद के बाईपास रोड स्थित डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर रेनीवेल लाइनों को आपस में जोड़ने का का किया जाएगा। इस एक्सप्रेस वे निर्माण के दौरान कई जगहों की रेनीवेल लाइनें नीचे दब गई हैं, जिसके कारण पेयजल आपूर्ति बाधित होने का खतरा बढ़ गया है। इस खतरे को भांपते हुए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की तरफ से पेयजल लाइनों को बाहर निकालकर नए सिरे से जोड़ने और बूस्टर तक नई लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है। जानकारी दी गई है कि सेक्टर 9, 10, 11 के साथ ही पर्वतीय कॉलोनी, जनता कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, परशुराम बूस्टर, अग्रवाल बूस्टर, सारन तालाब, एयरफोर्स स्टेशन समेत आसपास के इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। लोग अपनी जरूरत के अनुसार पहले से ही पानी एकत्रित कर लें।