उतार प्रदेश। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जो इस बात को साबित करता है। यहां 52 वर्षीय चार बच्चों की मां को अपने ही रिश्ते के 25 वर्षीय पोते से प्यार हो गया। महिला ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली। यह महिला की तीसरी शादी है। जानकारी के अनुसार दस दिन पहले बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया दलित बस्ती की रहने वाली इंद्रावती गांव के ही अपने रिश्तेदार जो उम्र में उससे 27 साल छोटा है के साथ फरार हो गई। दोनों ने गोविंद साहब मंदिर में जाकर शादी कर ली। बताया जा रहा है कि इंद्रावती की 20 साल पहले चंद्रशेखर आजाद के साथ दूसरी शादी हुई थी जिससे उन्हें एक बेटी और दो बेटे हुए। इंद्रावती की पहली शादी से भी एक बेटी थी जिसकी शादी चंद्रशेखर ने दो साल पहले करवाई थी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।