बिहार: पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां गंगा नदी में नहाने गए तीन दोस्तों की एक साथ नदी में डूबने से मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार, घटना पटना के गांधी मैदान थाना इलाके के कलेक्ट्रेट घाट की है। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय विनीत कुमार, 19 वर्षीय आदित्य कुमार और 19 वर्षीय सोनू राज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों गंगा नदी में नहाने के लिए उतरे, इस दौरान विनीत पानी में गहरे पानी में डूबने लगा। फिर उसे बचाने के प्रयास में सोनू और आदित्य भी गहरे पानी में डूब गए। वहीं इस हादसे में तीनों की जान चली गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बहुत खोजबीन के बाद तीनों दोस्तों के शवों को निकाला गया। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।