
चंडीगढ़: पंजाब में गर्मी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने जहां 2 दिन तक प्रदेश में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है, वहीं आने वाले दिनों में आंधी के साथ बारिश का भी अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार 29 और 30 अप्रैल को राज्य में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है। पंजाब के फिरोजपुर, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा और मानसा जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही 1 से 4 मई तक राज्य के कई इलाकों में धूल भरी आंधी और बिजली गिरने के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।