
जालंधर : थाना मकसूदां के अधीन आते गांव अमानवपुर से हीरापुर पर जाती सड़क पर पुलिस और गैंगस्टर के बीच गोलियां चली। इस दौरान गोली गैंगस्टर को लगने से पुलिस ने उसे काबू कर लिया।जानकारी के अनुसार साजन नायर पुत्र विजय नैयर छोटा हरिपुर इस्लामाबाद अमृतसर बिना नंबरी मोटरसाइकिल पर आ रहा था तथा पुलिस ने अमानतपुर के समीप नाकाबंदी की हुई थी। नाका देखकर साजन ने पुलिस पर हवा में फायर कर दिया तथा वहां से फरार हो गया। पुलिस की टीम ने पीछा कर अमानतपुर से हीरापुर जाती सड़क नहर के पास पास घेर लिया इसके बाद साजन ने पुलिस पर फिर फायर किया।जवाबी फायर में गोली साजन को लगी तथा जिसका कारण घायल हो गया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।