● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में जागृति सदन की इंचार्ज श्रीमती रजनी शर्मा, श्री परमिंदर वसरन, श्रीमती ममता ढींगरा तथा श्रीमती सोनिया शर्मा की देखरेख में ‘‘अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस’ के अवसर पर विशेष रूप से प्रातः कालीन सभा आयोजित की गई। हिताक्षी शर्मा (नौवीं सी) ने हाउसकीपिंग स्टाफ़ और स्कूल के सहायक कर्मचारियों के लिए आभारस्वरूप भावविभोर कविता गाकर समर्पित की। इस अवसर पर छठी और सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हाउसकीपिंग स्टाफ़ और स्कूल के सहायक कर्मचारियों के योगदान का संज्ञान लेते हुए उन्हें विभिन्न प्रकार के कार्ड बनाकर दिए।

◆ प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने
संस्था में अपने श्रम, समर्पण और मेहनत से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी कर्मचारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी श्रमिकों को नमन किया जिनके परिश्रम से राष्ट्र की नींव मजबूत होती है।

● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),
डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरमैन कम मैनेजर,मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों तथा गतिविधि के आयोजकों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सभी सहायक कर्मचारियों की तल्लीनता के लिए उनका आभार प्रकट किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।