*जालंधर/*

आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की मेहनत लाई रंग नगर निगम चुनावों में लोगो से जो वादा किया था वो अब पुरा कर के दिखाया है। जालंधर सेंट्रल हल्के में गर्मी के सीजन को देखते हुए रैनिक बाज़ार , मिशन कंपाउंड, अमरीक नगर , न्यू जवाहर नगर टंकी वाला पार्क ,प्रागपुर ,टेंचिया वाली गली सहित अन्य इलाको में नए ट्यूबल लगाए जाएंगे जिस से आस पास के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा नए ट्यूबल लगने से गर्मियों में पानी की किलत दूर होगी । इसके साथ विधायक रमन अरोड़ा ने बताया सेंट्रल हल्के में नए ट्यूबल लगाने का प्रस्ताव नगर निगम चुनावों से पहले रखा गया था जो अब पास हो गया है टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर ज्लद नए ट्यूबल लगाने के लिए नई जगह सुनिश्चित कि जा रही ज्लद जगह सुनिश्चित होने पर नए ट्यूबल लगाने का काम शुरू किया जायगा ताकि गर्मी के सीजन में किसी को भी पानी की किल्लत न आए । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया आम आदमी पार्टी ने काम में नाम पर वोट मांगे है और जो वादे किए है उनको पुरा कर के दिखाया है मेरा कर्तव्य है अपने विधानसभा हल्के के लोगो की सेवा करना क्युकी मेरे हल्के के लोगो ने मुझे मान सम्मान देकर विधानसभा भेजा है और उनका मान रखना मेरा कर्तव्य है मेरे हल्के के किसी भी व्यक्ति को कोई भी दिक्कत आती है तो सीधा मेरे से संपर्क करे मै उनके लिए 24 घंटे उपलब्ध हु।।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।