एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में +2 के विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही है स्किल इन्हैंसमैंट क्लासेस में विद्यार्थियों ने ‘डिजिटल मार्केटिंग कैंपेन’ की बारीकियों को समझा। बी-डिजाइन मल्टीमीडिया की प्राध्यापिका मैडम अंजलि राठौर ने विद्यार्थियों को गूगल एनालिटिक्स, फेसबुक,इंस्टाग्राम लिंकडइन पर सोशल मीडिया मार्केटिंग की जानकारी दी और आने वाले दिनों में वह कंटेंट मार्केटिंग, इमेल कैंपेन, गूगल और मेटा एड्स एवं सर्च इंजन ओपटीमाईजेशन के बारे में भी जानकारी देगी। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्किल एनहैंसमेंट कक्षाएं लगाने का हमारा उद्देश्य यही है कि हम युवा पीढ़ी को एक निश्चित दिशा एवं उनके जीवन को एक सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की जा सके ताकि वे अपने करियर का सही चुनाव करते हुए जीवन में आगे बढ़ सके। स्किल इन्हैंसमैंट कक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए डॉ ढींगरा ने डॉ सीमा शर्मा एवं मैडम रजनी गुप्ता के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।