
● विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के नेतृत्त्व में विद्यार्थी शैक्षणिक और खेलकूद के क्षेत्र में भी सदा अग्रणी रहते हैं। इसी उपलब्धि को सार्थक करते हुए विद्यालय की तीन छात्राओं ने किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में विभिन्न पदक प्राप्त किए।
‘पंजाब किकबॉक्सिंग एसोसिएशन, बठिंडा’ की ओर से 26 अप्रैल से 28 अप्रैल ’25 तक आयोजित की गई ’21वीं कैडेड पंजाब राज्य किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप’ में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने कोच सरदार निर्मल सिंह के मार्गदर्शन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सारा कुमारी ने U-32 किलोग्राम भार के ‘पॉइंट फाइट’ वर्ग में स्वर्ण पदक तथा ‘लाइट कॉन्टैक्ट’ वर्ग में रजत पदक जीते।
प्रतिभाशाली छात्रा दृति ने भी U-55 किलोग्राम भार के ‘पॉइंट फाइट’ वर्ग में रजत पदक तथा ‘लाइट कॉन्टैक्ट’ वर्ग में कांस्य पदक जीते। इसी प्रतियोगिता में विद्यालय की तीसरी उपलब्धि के रूप में पल्लवी ने भी U-37 किलोग्राम भार के ‘पॉइंट फाइट’ तथा ‘लाइट कॉन्टैक्ट’ वर्ग में कांस्य पदक जीते।
● प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने सारा, दृति और पल्लवी की इन उपलब्धियों के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विजेता छात्राओं के सार्थक प्रयासों की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी।