आज जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ते अलग अलग वार्डो में नई सड़क बनने के काम का उद्घाटन किया । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया रीजेंट पार्क से लेकर लॉलीपॉप यूनिफॉर्म तक बन्नेगी लुक बजरी वाली सड़क नई सड़क इसके साथ विधायक रमन अरोड़ा ने बताया अली मोहला में हैप्पी घोड़ी वाली सभी गलिया नई बनाई जाएगी। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा पुरे सेंट्रल हल्के में नई सड़के बनाने का काम चल रहा है जिस से पुरा सेंट्रल हलका टूटी हुए सड़कों व गलियों मुक्त होगा सभी इलाका निवासियों को फायदा मिलेगा। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया अली मोहला में स्थानीय लोगो ने बताया पिछले 15 सालों से उनकी गलियां नहीं बननी इकलौते आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ही है जिन्होंने उनके इलाको की ओर ध्यान दिया और हमारी गलियां को नया बनाने का काम शुरू करवाया इलाका निवासियों ने विधायक रमन अरोड़ा धन्यवाद् किया । इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा, वार्ड नो 70 से पार्षद जतिन गुलाटी, अभी मरवाहा सहित अन्य इलाका निवासी उपस्थित थे ।।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।