
एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में +2 की परीक्षाएं दे चुके विद्यार्थियों के लिए लग रही स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध मूर्तिकला के टिप्स की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। स्कल्पचर विभाग के श्री बासुदेव बिश्वास एवं अध्यक्ष डॉ मोहिंद्र मस्ताना ने विद्यार्थियों को न केवल मिट्टी बल्कि पेपर क्ले, प्लास्टर ऑफ पेरिस,एम-सील से भी मूर्ति बनाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं। वे विद्यार्थियों से राउंड एवं रिलीफ दोनों प्रकार के स्कल्पचर्स बनवा रहे हैं जिससे विद्यार्थियों को 2 डाइमेंशनल एवं 3 डाइमेंशनल के अन्तर्गत शेप एवं फार्म बनाने की जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने स्किल इन्हैंसमैंट कक्षाओं के लिए अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह वह समय है जब विद्यार्थी अपनी सृजनात्मकता का सार्थक प्रयोग कर सकते हैं और हमने विद्यार्थियों को वह मंच प्रदान करने का प्रयास किया है जिसे वे अपनी ऊर्जा का सही उपयोग कर सके। उन्होंने कहा कि कला विशेष के प्रति रुझान विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी वरदान है। स्किल इन्हैंसमैंट कक्षाओं के सार्थक आयोजन के लिए उन्होंने मैडम रजनी गुप्ता एवं डॉ सीमा शर्मा के प्रयासों की भरपूर सराहना की।