जालंधर:- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में सामुहिक निशुल्क दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया।
सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमान अमरेंद्र कुमार शर्मा से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन ,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन पर उपस्थित मां बगलामुखी के युवा भक्तों को अध्यात्म का रास्ता दिखाते हुए कहा कि अगर कोई सोचता है कि आध्यात्मिक जीवन का पालन केवल जरावास्था के समय ही किया जाना चाहिए या केवल उम्र के अंतिम पड़ाव में ही अध्यात्म का पालना करना ही उचित माना जाता है, अध्यात्म युवावस्था के लिए नहीं है, तो असल में वह गलत सोच विचार हैं। आयुकाल में अध्यात्म की महत्ता के संदर्भ में नवजीत भारद्वाज जी ने प्रभु भक्तोंं धार्मिक प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए कहते है कि महर्षि वशिष्ठ की उस बात को देखा जाना चाहिए जो उन्होंने राम से कही थी कि ‘‘ हे राम! मनुष्य को अपने अध्यात्म और आत्मकल्याण का पुरुषार्थ युवावस्था में ही कर लेना चाहिए। क्योंकि बुढ़ापे में तो उसका स्वयं शरीर भी उसका साथ नहीं देता, फिर क्या करोगे।’’
दरअसल, जीवन के सुनहरे काल यानि यौवन में अधिकाश लोग अध्यात्म को गैर जरूरी, निषिद्ध और अस्वीकार्य मानते हैं। और कई युवावस्था में ईश्वर वंदन और आध्यात्मिक चर्चा से दूर इसलिए रहते हैं क्योंकि उन्हें अनुशासनहीनता और अकर्मण्यता उचित लगते है। उन्हें हमेशा डर लगा रहता है कि यदि अध्यात्म को धारण किया तो उन्हें अनुशासन में रहना पड़ेगा, निमित्त नैतिक नियमों का पालना करना पड़ेगा।
अध्यात्म वह है जो मन में उत्साह को प्रज्जवलित करता है। यथा युवाओं को आध्यात्मिक जीवन के प्रति यह एहसास करने की जरूरत है कि वे मानवीय गुणों के साथ ही आध्यात्मिक कार्य कर सकते हैं। उन्हें यह एहसास करने की जरूरत है कि उनमें बहुत क्षमता है और वे जीवन में जो कुछ भी हासिल करना चाहते हैं, उसे पाने की शक्ति भी उनमें हैं। वास्तव में सिर्फ भौतिक वस्तुएं या सुविधाएं किसी को आराम नहीं दे सकती हैं। हर कोई शांति, स्थिरता, चैन और सच्चे प्रेम के लिए तरस रहा है। आध्यात्मिकता उन्हें यह सब प्रदान कर सकता है।

इस अवसर पर राकेश प्रभाकर,पूनम प्रभाकर ,सरोज बाला, समीर कपूर, विक्की अग्रवाल, अमृतपाल, प्रदीप , दिनेश सेठ,सौरभ भाटिया,विवेक अग्रवाल, जानू थापर,दिनेश चौधरी,नरेश,कोमल,वेद प्रकाश, मुनीष मैहरा, जगदीश डोगरा, ऋषभ कालिया,रिंकू सैनी, कमलजीत,बलजिंदर सिंह,बावा खन्ना, धर्मपालसिंह, अमरजीत सिंह, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र ,रोहित भाटिया,बावा जोशी,राकेश शर्मा, अमरेंद्र सिंह, विनोद खन्ना, नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत ,जोगिंदर सिंह, मनीष शर्मा, डॉ गुप्ता,सुक्खा अमनदीप , अवतार सैनी, परमजीत सिंह, दानिश, रितु, कुमार,गौरी केतन शर्मा,सौरभ ,शंकर, संदीप,रिंकू,प्रदीप वर्मा, गोरव गोयल, मनी ,नरेश,अजय शर्मा,दीपक , किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू, गुलशन शर्मा,संजीव शर्मा, रोहित भाटिया,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा, ऐडवोकेट शर्मा,वरुण, नितिश,रोमी, भोला शर्मा,दीलीप, लवली, लक्की, मोहित , विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,दीपक,दसोंधा सिंह, प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, दीपक कुमार, नरेंद्र, सौरभ,दीपक कुमार, नरेश,दिक्षित, अनिल, कमल नैयर, अजय सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।