जम्मू कश्मीर : भारत पाकिस्तान तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल  के जवानों ने 7 आतंकियों को ढेर कर दिया है। जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर आतंकियों की भारत में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाहट में भारत के कई इलाकों पर हमला कर रहा है।भारतीय सेना काउंटर अटैक में बिजी हो गई, जिसका फायदा उठाकर सांबा बॉर्डर से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय जवानों की मुस्तैदी के आगे उनके मंसूबे धरे के धरे रह गए। जैश-ए-मोहम्मद के करीब 7 से 12 आतंकी सांबा सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।