
सीटी यूनिवर्सिटी में हुआ दो दिवसीय इंटर-कॉलेज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
सीटी यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट स्टडीज विभाग द्वारा आयोजित कॉर्पोरेट कॉन्फ्लुएंस 2025 एक राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय इंटर-कॉलेज प्रतियोगिता थी, जिसमें क्षेत्र के प्रतिष्ठित कॉलेजों के छात्र विभिन्न मैनेजमेंट विषयों में अपनी प्रतिभा और नवाचार का प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए।
इस प्रतियोगिता में पाँच रोचक इवेंट्स आयोजित किए गए—मार्केट लेंस, इकोज़ ऑफ इन्फ्लुएंस, माइंड क्वेस्ट, नैरेटिव एज, और ब्रांड स्टॉर्म, जो छात्रों की विभिन्न रुचियों और क्षमताओं को दर्शाते हैं।
इसके साथ ही एक पर्सनैलिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों के आत्मविश्वास और संवाद कौशल को निखारना था।
प्रतियोगिता में सीटी यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों सहित SCD गवर्नमेंट कॉलेज, PCTE ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स, गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से कुल 200 छात्रों ने भाग लिया। यह आयोजन छात्रों के लिए पेशेवर सीखने और नेटवर्किंग का सशक्त मंच बना।
कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुई, जिसमें रजिस्ट्रार श्री संजय कुमार खंडूरी, डीन अकैडमिक्स डॉ. सिमरनजीत कौर और डायरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर ई. दविंदर सिंह ने शिरकत की।
फेलेसिटेशन सेरेमनी में विजयी टीमों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जिसमें PCTE ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स ने सर्वाधिक इवेंट्स जीतकर ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
अपने संबोधन में डीन अकैडमिक्स डॉ. सिमरनजीत कौर ने इस प्रकार के प्लेटफॉर्म्स को भविष्य के प्रोफेशनल्स के निर्माण में महत्वपूर्ण बताया और सभी प्रतिभागियों की रचनात्मकता व उत्साह की सराहना की।
डायरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर ई. दविंदर सिंह ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और एक प्रेरणादायक संदेश दिया, जिसमें उन्होंने प्रतियोगिताओं के माध्यम से सीखने और विकास के महत्व को उजागर किया।
कॉर्पोरेट कॉन्फ्लुएंस 2025 ने लीडरशिप, स्ट्रैटेजिक थिंकिंग और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हुए प्रतिभागियों को व्यावहारिक अनुभव और प्रेरणादायक सीख प्रदान की। इस आयोजन ने छात्रों को आत्मविश्वास के साथ वास्तविक चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया