जालंधर, 14 मई: सेंट्रल बोर्ड आफ सेकन्डरी एजूकेशन, नई दिल्ली की ओर से आज घोषित किए गए
10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणामों में सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टिट्युशनज की सभी ब्रांचों के छात्रों
ने शानदार प्रदर्शन करते अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी शाखाओं के
विद्यार्थियों में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र है: अंशुमन शर्मा ने 99, स्तुति 98.2, कोमलप्रीत कौर
96.6, वंशिका 96, सिमरनजीत सिंह 95.4, कोमल सिंह एवं समर्थ 94, यशिका 94.2, गुरकिरण कौर
ने 93.8, बलजिंदर कौर, वैष्णवी 93. 6, चाहत शर्मा एवं जसमीत ने 93.4, लक्षिता सत्या 93. 6,
लवलीन 93.3, पर्ल शर्मा 93, अक्षित 92, राशि 92.8, नियति एवं आस्था ने 92.4, हरसीन अटवाल
92.6, देवांशी 92.2, उमंग एवं शरणदीप सिंह, रिद्धिमा, चाहत कौर किरणलीन कौर ने 92, दीवांश
तिवारी 91, पुनीत कौर एवं कोमलप्रीत 91.6,अंजली रानी एवं नवनीत कौर 91.4 अवनीत कौर 91. 2,
जस्मीन कौर 90.8, गुरविंदर सिंह 90.4, वैश्णवी, दिव्या आनंद, रणदीप सिंह एवं अनुज कुमार ने 90
प्रतिशत अंक प्रपात किए। विधार्थियों की इस उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस
चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना
की।

अंशुमन का मुँहमीठा करवाते उनकी माता एवं स्कूल एम.डी एस.आर शर्मा एवं प्रिंसिपल मंगला शर्मा

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।