
अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए इंटरनेशनल के आह्वान पर फूड फॉर हंगर के तहत प्रधान ऐली पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में आज सुबह सिविल अस्पताल जालंधर में सभी पेशंटों को दही , परांठो के साथ नास्ता करवाया और फल वितरित किए। इस प्रोजेक्ट में ऐली गुलजारी लाल गुप्ता ने आपनी वेटी की शादी की सालगिरह की खुशी में सहयोग किया। गर्ग साहब ने गुलजारी लाल गुप्ता व राज कुमार अग्रवाल को अलायंस पिन लगाकर सम्मानित किया।
रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल ने कहा कि हर इंसान की दीन दुखियों की मदद करनी चाहिए और समर्पण क्लब हमेशा ही जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर रहता है ।सचिव अशोक कुमार बजाज ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम आगे भी समाज सेवा के प्रोजेक्ट करते रहेंगे। इस मौके पर रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल,सचिव अशोक बजाज, पूर्व प्रधान दया कृष्ण छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संजय भल्ला, हर्षवर्धन शर्मा, गुलजारी लाल गुप्ता , जयदेव मल्होत्रा, दीपक कौड़ा,राज कुमार अग्रवाल व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।