जालंधर:- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में सामुहिक निशुल्क दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया।
सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमान वेद प्रकाश से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन ,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित प्रभु भक्तों को पाप और पुण्य के बारे ब्याख्यान किया कि
हमें पाप कर्म से बचना चाहिए और केवल पुण्य कर्म ही करने चाहिए। अब प्रश्न उठता है कि पुण्य कर्म कौन से हैं और पाप कर्म कौन से?
नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि पाप तो बुरा है ही, पुण्य का अहंकार उससे भी बुरा है। यानी पुण्य करने पर यदि अहंकार आ जाता है तो वह पुण्य, पाप से भी बुरा हो जाता है। अगर हम एक ओर अच्छा काम करें, दूसरी ओर उसकी वजह से अभिमान करें, तो ऐसा कार्य न तो अच्छा ही हो सकता है और न हमें वास्तविक प्रसन्नता दे सकता है। कहने का तात्पर्य यह है कि यदि पुण्य कार्य करते समय अहंकार उत्पन्न हो जाता है तो ऐसे कार्य से हमें पुण्य नहीं मिल सकता।
हम पाप से बचने के लिए जो भी कार्य करें, यदि उन्हीं कार्यों से पाप हो जाए तो ऐसे कार्यों का क्या लाभ? हम अपने मन की प्रसन्नता या आध्यात्मिक विकास के लिए जो भी कार्य करते हैं, उनसे हमारे अंदर अहंकार बिल्कुल नहीं आना चाहिए, वरना वे सब क्रिया-कलाप पाप कर्म के समान हो जाएंगे।
जिस दिन हम मात्र अपनी प्रसन्नता और आत्मप्रचार के लिए लोगों को कष्ट देना और उनके जीवन में परेशानियां पैदा करना छोड़ देंगे, हम सच्चे अर्थों में न केवल पुण्य की ओर अग्रसर हो पाएंगे, बल्कि सही अर्थों में धार्मिक हो जाएंगे।

इस अवसर पर विशु सभरवाल, राकेश प्रभाकर,सरोज बाला, समीर कपूर, विक्की अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, अमृतपाल, प्रदीप , दिनेश सेठ,सौरभ भाटिया,विवेक अग्रवाल, जानू थापर,दिनेश चौधरी,नरेश,कोमल, मुनीष मैहरा, जगदीश डोगरा, ऋषभ कालिया,रिंकू सैनी, कमलजीत,बलजिंदर सिंह,बावा खन्ना, धर्मपालसिंह, अमरजीत सिंह, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र ,रोहित भाटिया,बावा जोशी,राकेश शर्मा, अमरेंद्र सिंह, विनोद खन्ना, नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत ,जोगिंदर सिंह, मनीष शर्मा, डॉ गुप्ता,सुक्खा अमनदीप , अवतार सैनी, परमजीत सिंह, दानिश, रितु, कुमार,गौरी केतन शर्मा,सौरभ ,शंकर, संदीप,रिंकू,प्रदीप वर्मा, गोरव गोयल, मनी ,नरेश,अजय शर्मा,दीपक , किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू, गुलशन शर्मा,संजीव शर्मा, रोहित भाटिया,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा, ऐडवोकेट शर्मा,वरुण, नितिश,रोमी, भोला शर्मा,दीलीप, लवली, लक्की, मोहित , विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,दीपक,दसोंधा सिंह, प्रिंस कुमार, दीपक कुमार, नरेंद्र, सौरभ,दीपक कुमार, नरेश,दिक्षित, अनिल, कमल नैयर, अजय भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।