जालंधर : जालंधर वेस्ट हल्के में पड़ते मोहल्ला मॉडल हाउस में स्तिथ लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर राधे कृष्ण नोजवान सभा के अध्यक्ष कुंदन मिश्रा की अध्यक्षता में सभा द्वारा मातृ दिवस पर केक काटा गया और उसके बाद ठंडे मीठे जल का लंगर लगाया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एंटी क्राईम समाज सुरक्षा सेल रजि पंजाब के चेयरमैन सुभाष गोरिया,पार्षद राजीव ओंकार टिका, ब्लॉक अध्यक्ष नवीन सोनी शामिल हुए।आयोजित कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन सुभाष गोरिया ने कहा कि मातृ शक्ति को विश्व की सभी शक्तियों से ताकतवर माना गया है। दुनिया की आधी आबादी मातृ शक्ति है। कहा कि बच्चों की प्रथम पाठशाला उसका परिवार होता है। इसलिए नन्हें-मन्ने बच्चों को अच्छे संस्कार दें, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके उन्होंने कहा कि जब तक बच्चे स्वस्थ नहीं होंगे, तब तक उनका विकास नहीं हो सकता है। उनकी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।गोरिया ने कहा कि कहा कि माता-पिता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।इस दौरान अमित ठाकुर, विकास भगत सोनू,परषोतम भगत आदि भी उपस्थित रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।