
फगवाड़ा, 16 मई (शिव कौड़ा) पंजाब सरकार के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा शुरू की गई युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत एसपी फगवाड़ा की तरफ से क्षेत्र के सभी केमिस्टों को पिछले तीन महीने की सीसीटीवी फुटेज पेश करने संबंधी जारी किये नोटिस को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी के प्रधान एवं फगवाड़ा क्षेत्र के विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार नशे पर अंकुश लगाने में बुरी तरह विफल रही है। मजीठा में जहरीली शराब से हुई मौतों के रूप में नशे के खिलाफ जंग की सच्चाई उजागर हो गई है। सरकार और पुलिस का कर्तव्य है कि खुफिया तंत्र की सहायता से मादक पदार्थ बेचने वाले किसी भी अभियुक्त की पहचान करके उचित कानूनी कार्रवाई करें। लेकिन बिना किसी कारण सभी केमिस्टों पर सीसीटीवी फुटेज पेश करने का दबाव बनाना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि यह सब केमिस्टों को आरोपी बना कर शर्मिंदा करने वाला फरमान है। जिनका नशीली दवाओं के कारोबार से कोई लेना-देना नहीं, उन्हें बेवजह परेशान करना कहां की समझदारी है? धालीवाल ने कहा कि मजीठा में पुलिस और सरकार की नाकामी पर पर्दा डालने के लिए लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है। जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि केमिस्ट भी जिम्मेदार नागरिक हैं, यदि उनका उत्पीडऩ बंद नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी उनके पक्ष में आंदोलन भी करेगी।