
दिल्ली: दिल्ली में तपती धूप और उमस से जूझ रहे लोगों के लिए शुक्रवार की बारिश किसी वरदान से कम नहीं रही। एकाएक मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने राजधानी को गर्मी से बड़ी राहत दी। यह बदलाव सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहा—पूरे उत्तर भारत समेत कई राज्यों में मौसम ने अपना मिजाज बदला है भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही बारिश की संभावना जताई थी, जो बिल्कुल सटीक साबित हुई। शुक्रवार को दोपहर बाद दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे पारा 37 से 39 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को भी इसी तरह की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है।IMD के मुताबिक, अगले 5 दिन यानि 17, 18, 19, 20 औऱ 21 मई को देश के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।दक्षिण भारत में तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ तूफानी हवाएं चलेंगी।